होली पर मित्रों को उपहार देने की सोच रहे हैं तो इन उपहारों पर भी नजर डाल लें, इन्हें आधुनिक तौर-तरीका भी कह सकते है और उपहार देने का ‘गीक’ अंदाज भी-

गैजेट, मिठाई, कूपन वगेरे दे कर बोर हो गए हैं तो इन्हें आजमाएं -


  1. प्रिमियम मेल अकाउंट भेंट में दें. जी हाँ, जीमेल सहित कई मेल कम्पनियाँ अतिरिक्त भंडारण के लिए जगह देती है, बस उसके लिए कुछ शुल्क चुकाना होता है. अपने मित्र के लिए यह आप कर सकते है।
  2. आपका मित्र अगर फोटोग्राफर है या फोटो साँझा करने के मामले में दीवाना है. तो उसे फोटो शेयरिंग साइट का प्रिमियम एकाउंट उपहार दे कर देखिये। 
  3. अपना डूमेन नाम हो, यह हरेक की इच्छा होती है. तो अपने मित्र को उसके ब्लॉग या साइट के लिए एक डूमेन और थोड़ा-सा वेब-स्पेश ही भेंट कर दिजीये।
  4. सॉफ्टवेर देना भी कोई बूरा विकल्प नहीं है. अब तो एंटिवायरस भी महंगे नहीं रहे. ऐसे में मित्र को ‘असली वाला’ एंटिवायरस भेंट में दें। 
  5. आपका मित्र रचनात्मक क्षेत्र में कार्यरत है तो उसे किसी फोटो या ग्राफिक्स बेचने वाली साइट पर “क्रिडिट-पोइंट” खरीद कर भेंट कर सकते है. जिसे वह अपनी जरूरत व इच्छा के अनुसार उपयोग में ले सकता है।